धान की बंपर पैदावार से विभाग पर बढ़ा दबाव, सभी किसानों का धान खरीद पाना संभव नहीं: सहकारिता मंत्री
रोहतास

रोहतास – रोहतास जिले के सासाराम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि इस वर्ष धान की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार होने के कारण राज्य सरकार के लिए सभी किसानों का धान खरीद पाना
संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अत्यधिक उत्पादन के चलते विभिन्न जिलों में धान खरीद का लक्ष्य इस बार घटाया गया है, जिससे कुछ किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारिता मंत्री सासाराम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत
कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार समय पर वर्षा हुई और मौसम पूरी तरह अनुकूल रहा, जिसके कारण धान की फसल काफी अच्छी हुई है। अधिक उपज होना किसानों के लिए जहां खुशी की बात है, वहीं विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि
सरकार की ओर से निर्धारित खरीद क्षमता सीमित है और इसी वजह से सभी किसानों का धान खरीदना संभव नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि कई किसान शिकायत कर रहे हैं कि उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है। मंत्री ने
स्पष्ट किया कि यह किसी तरह की लापरवाही नहीं, बल्कि अत्यधिक पैदावार के कारण उत्पन्न स्थिति है।प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान केवल धान और गेहूं की खेती तक सीमित न रहें, बल्कि व्यावसायिक खेती की ओर भी कदम बढ़ाएं। इससे न केवल किसानों
की आय में वृद्धि होगी, बल्कि खेतों की उर्वरक क्षमता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं। किसानों को चाहिए कि वे बदलते समय के अनुसार खेती के नए विकल्प अपनाएं, ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके।




