भागलपुर से बदलेगा वेब पत्रकारिता का भविष्य: WJAI में नई कार्यकारिणी, पाँच विभाग और एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मान।
भागलपुर

भागलपुर- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के वेब मीडिया समागम–2025 सह 7वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित संगठन सत्र ऐतिहासिक साबित हुआ। इस सत्र में जहाँ संगठन
को अधिक सशक्त और कार्यकुशल बनाने के लिए पाँच विभागों का गठन किया गया, वहीं नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव भी सम्पन्न हुआ। संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यालय, संगठन,
मानिटरिंग, कौशल विकास और वित्त—इन पाँच विभागों का गठन किया गया है, जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी और वेब पत्रकारों के हित में कार्यों को नई गति मिलेगी। चुनाव प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार एवं फोटोग्राफर
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में सम्पन्न चुनाव में आनंद कौशल को लगातार चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। डॉ. अमित रंजन को लगातार चौथी बार महासचिव, मधुप मणि पिक्कू को महासचिव (संगठन) तथा मंजेश कुमार को लगातार दूसरी बार
कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अमिताभ ओझा और डॉ. लीना उपाध्यक्ष बने, जबकि मिथिलेश मिश्रा व विवेक कुमार सचिव, रविशंकर शर्मा और अनामिका मंडल संयुक्त सचिव तथा राम बालक राय कार्यालय सचिव चुने
गए। इसी समारोह में वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए WJAI एक्सीलेंस अवार्ड से मंजेश कुमार, विवेक कुमार, शैलेन्द्र झा, संतोष झा, विजय सिन्हा, कुमार आदित्य, श्यामनंदन सिंह, डॉ.
चन्द्रचूड गोस्वामी, मनोज कुमार और सुमित शर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी चयनित पत्रकारों के योगदान को सराहा गया। संगठन सत्र में मौजूद सदस्यों ने नई
कार्यकारिणी और विभागीय ढांचे पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह पहल वेब पत्रकारिता को एक नई दिशा देगी और देशभर के वेब पत्रकारों की आवाज को और मजबूती प्रदान करेगी।




