बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मालगाड़ी की घटना से रेल परिचालन अस्त-व्यस्त, झाझा–जसीडीह रेलखंड पर कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले गए मार्ग।

जमुई

झाझा–जसीडीह रेलखंड पर बीती रात मालगाड़ी से जुड़ी एक घटना के बाद रेल परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया। सुरक्षा कारणों से डाउन और अप दोनों दिशाओं की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, जबकि कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। घटना के चलते 63510 आसनसोल–झाझा मेमू, 63573 जसीडीह–झाझा मेमू, 22198 कोलकाता–झांसी एक्सप्रेस, 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी, 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस, 12024 पटना–हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं 12023 हावड़ा–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। इसके अलावा अकालतख्त एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, टाटा–छपरा एक्सप्रेस तथा हावड़ा–काठगोदाम एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख गाड़ियां भी झाझा–जसीडीह होकर विभिन्न स्टेशनों को जाने वाली थीं, जिन्हें रद्द करना पड़ा। रेल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को मननपुर स्टेशन से उसके गंतव्य के लिए कोडरमा मार्ग से परिचालित किया। वहीं झाझा होकर आसनसोल की ओर जाने वाली कई अन्य ट्रेनों के भी मार्ग में परिवर्तन किया गया, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी। घटना के बाद झाझा स्टेशन पर खड़ी दुरंतो एक्सप्रेस को सुबह पुनः कियूल स्टेशन के लिए रवाना किया गया। हालांकि स्थानीय यात्रियों को कुछ राहत देते हुए झाझा से कियूल दिशा की ओर जाने वाली झाझा–गया ईएमयू और झाझा–कियूल ईएमयू ट्रेनों को उनके निर्धारित समय पर झाझा से परिचालित किया गया। रेल प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर मरम्मत और ट्रैक बहाली का कार्य जारी रहा। अधिकारियों के अनुसार स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों का नियमित परिचालन बहाल किया जाएगा। वहीं अचानक हुए इस व्यवधान से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और स्टेशन परिसर में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!