बिहारराज्यलोकल न्यूज़

दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन 02 जनवरी 2026 को लखीसराय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में आयोजित।

लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र के निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिनांक 02 जनवरी 2026 को एक विशेष कृत्रिम अंग (हाथ–पैर) मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्वाह्न 11:00 बजे से समाहरणालय लखीसराय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में आयोजित होगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के ऐसे गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है, जिनके हाथ या पैर किसी दुर्घटना, बीमारी या जन्मजात कारणों से नहीं हैं अथवा कार्य करने में अक्षम हैं। शिविर के दौरान योग्य दिव्यांग व्यक्तियों के कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर लगाए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सामान्य जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ सकें। शिविर में विशेषज्ञ तकनीकी टीम द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के हाथ एवं पैर का सटीक माप लिया जाएगा, जिसके आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंगों का फिटिंग एवं उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लाभार्थी उन्हें आसानी से उपयोग कर सकें। यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी। जिला प्रशासन द्वारा यह अपील की जाती है कि जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे दिव्यांग व्यक्ति, जो इस योजना का लाभ लेने को इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं। जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनका सशक्तिकरण प्रशासन की प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को न केवल शारीरिक सहारा मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। जिला प्रशासन ने आमजन, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया से अनुरोध किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक प्रसारित करें, ताकि कोई भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति इस लाभकारी शिविर से वंचित न रह जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!