बरनवाल नवयुवक संघ के द्वारा यक्षराज स्थान समीप प्रकृति की गोद में बसे वन क्षेत्र में बैठक सह वनभोज का आयोजन।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – बरनवाल नवयुवक संघ के द्वारा यक्षराज स्थान समीप प्रकृति की गोद में बसे वन क्षेत्र में बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झाझा
के लोकप्रिय विधायक माननीय दामोदर रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आदिपुरुष महाराज श्री अहिवरण की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बरनवाल, कालिका
बरनवाल, प्रोफेसर संजय बरनवाल, सीताराम बरनवाल, डॉ. ओंकार बरनवाल सहित नवयुवक संघ के दिलीप बरनवाल, युवा समाजसेवी आदित्य बरनवाल, प्रेम कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रोशन बरनवाल, मोहित
बरनवाल तथा जदयू नेता शैलेंद्र रावत मौजूद रहे। विधायक दामोदर रावत ने अपने संबोधन में कहा कि बरनवाल जाति समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है और
शिक्षा व संगठन के बल पर समाज आगे बढ़ रहा है। वहीं गोपाल बरनवाल ने कहा कि समाज के युवा एकजुट होकर सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज को सशक्त बना रहे हैं।





