बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जमुई स्टेशन पर भटके तीन नाबालिग बच्चों को जीआरपी ने सकुशल परिजनों से मिलाया।

जमुई

जमुई – रेलवे स्टेशन पर अक्सर यात्रियों की भारी भीड़ के बीच कई बार बच्चे भटक जाते हैं, लेकिन समय रहते यदि पुलिस की सतर्क नजर पड़ जाए तो बड़ी अनहोनी टल सकती है। ऐसा ही एक सराहनीय उदाहरण जमुई रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां रेल जीआरपी जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भटके हुए तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तीन नाबालिग बच्चे इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही रीता देवी की नजर जब बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तुरंत बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बैठाया। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई, जिसमें बच्चों की पहचान गौरव कुमार, मणिकांत और बाबू साहब के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वे कजरा से लखीसराय ट्रेन से गए थे, लेकिन लखीसराय स्टेशन पर गलती से जमुई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। इसी भूल के कारण वे भटककर जमुई रेलवे स्टेशन पहुंच गए। तीनों बच्चे लखीसराय जिले के सूरजगढ़ा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। इधर, बच्चों के घर नहीं लौटने से परिजन काफी परेशान और चिंतित हो गए थे। मणिकांत के नाना संजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के देर तक घर नहीं पहुंचने पर पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई थी। इसी बीच मणिकांत ने किसी तरह एक मोबाइल नंबर के माध्यम से परिजनों को सूचना दी कि वे जमुई स्टेशन पर हैं। सूचना मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। जमुई जीआरपी पुलिस को जैसे ही मामले की पूरी जानकारी मिली, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से संपर्क किया और बच्चों के पूरी तरह सुरक्षित होने की सूचना दी। कड़ाके की ठंड के बीच जीआरपी पुलिस ने बच्चों को अपनी सुरक्षा में रखा, उन्हें ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई और खाने-पीने सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराईं गईं। बाद में पहचान की पूरी पुष्टि होने के बाद तीनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों की आंखों में आंसू आ गए। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि महिला सिपाही रीता देवी की तत्परता से बच्चों की देखभाल की गई और पहचान सुनिश्चित होने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई बच्चा भटका हुआ मिले, तो तुरंत पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें, ताकि समय रहते उसकी मदद की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!