भीषण शीतलहर एवं लगातार गिरते तापमान के मद्देनज़र जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निरंतर मानवीय पहल।
लखीसराय

लखीसराय – भीषण शीतलहर एवं लगातार गिरते तापमान के मद्देनज़र जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निरंतर मानवीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 25.12.2025 की रात्रि में जिला पदाधिकारी लखीसराय
श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा किऊल रेलवे जंक्शन परिसर के विभिन्न प्लेटफार्मों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद एवं खुले में सो रहे गरीब, विकलांग, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के
बीच कंबल का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर ठंड से प्रभावित लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति
असहाय स्थिति में न रहे, यह जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ठंड से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी राहत मिल सके। कंबल
वितरण के दौरान विशेष रूप से वृद्धजन, दिव्यांग एवं ऐसे लोग जो प्लेटफार्म पर रात बिताने को मजबूर हैं, उन्हें प्राथमिकता दी गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान नियमित रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-
चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित किया जाए और उन्हें कंबल सहित अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश
दिया कि रैन बसेरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए तथा वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते यह आवश्यक है
कि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे। स्थानीय लोगों एवं जरूरतमंदों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत एवं संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।




