गया में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप, पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, वार्ड सदस्य की भी गई जान।
गया

गया – बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पति-पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना
शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव की है, जहां धान के खलिहान में सो रहे दंपति पर बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केसरी
देवी के रूप में हुई है। केसरी देवी गांव की वार्ड सदस्य थीं। एक साथ पति-पत्नी की हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार, प्रदीप यादव और केसरी देवी रात में खलिहान में सो रहे थे। इसी दौरान
अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और दोनों पर हमला कर गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना
मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं मृतकों के परिजनों से भी घटना को लेकर
जानकारी ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि अन्य सभी पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।




