भीषण ठंढ़ एवं कोहरे से चकाई की सड़कों पर पसरा सन्नाटा- वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक।
जमुई चकाई

चकाई – प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक कोहरे की धुंध में डूबा रहा।जिस कारण सड़कों पर वाहनों सहित लोगों की आवाजाही बहुत ही कम नजर आई। वैसे तो प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से कोहरा
छाया हुआ है मगर बीती रात से बुधवार पुरे दिन प्रखंड में घना कोहरा छाया रहा जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित होकर ऱह गया और लोग सूर्यदेव के दर्शन को तरस गए। घने कुहासे के कारण 5 गज की दूरी भी साफ
साफ नही दिख रही थी जिस कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन भी काफी प्रभावित रहा। बड़ी कम संख्या में वाहन सड़क पर रेंगते दिखे। साफ साफ नही दिख पाने के कारण तथा दुर्घटना के डर से अधिकतर वाहन चालकों ने
दिन में भी वाहन की लाइट जला रखी थी ताकि कोई चूक ना हो जाय। वहीं घने कोहरे एवं तेज पछूवा हवा चलने के कारण ठंढ़ में एकाएक काफी बृद्धि हो गई जिस कारण चौक, बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों की भारी आवाजही बनी रहती थी वहां बुधवार को सन्नाटा
पसरा रहा तथा बड़ी कम संख्या में लोग नजर आये। वहीं कई स्थानों पर इस भयंकर शीतलहरी से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर आग सेंकते नजर आये। आज का दिन इस साल का अब तक का सबसे ठंढा दिन साबित हुआ। वहीं पिछले दो दिन से सीओ राजकिशोर प्रसाद द्वारा ठंढ़ से बचाव हेतु चकाई प्रखंड कार्यालय, चकाई
चौक, जयप्रकाश चौक, निजी बस पड़ाव, सरकारी बस पड़ाव पर अलाव जलाने हेतु लकड़ियां उपलब्ध कराई गई जो अपर्याप्त था। लोगों का कहना है कि अलाव जलाने हेतु लकड़ियों की मात्रा बढ़ाई जाय ताकि कम से कम दो घंटा तक गरीब तबके के असहाय, रिक्शा, ठेला चालक, भिखारी अलाव का उपयोग क़र अपने आपको ठंढ़ से बचा सकें। वही पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि भीषण ठंढ़ को देखते हुए अलाव जलाने के लिए और भी लकड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी जिससे लोगों को ठंढ़ से राहत मिल सके।




