चाय पी रहे ई-रिक्शा चालक को दुकानदार ने मारी गोली,पैर में फंसी गोली, सदर अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मुंगेर

मुंगेर- मुंगेर के पूरबसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबसराय रेलवे ब्रिज के पास बुधवार की सुबह दबंगई की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक किराना दुकानदार ने चाय पी रहे ई-रिक्शा चालक को गोली मार
दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल ई-रिक्शा
चालक की पहचान मो. साजन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब नौ बजे मो. साजन अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान किराना दुकानदार महबूब आलम ने नशे की हालत में उसके साथ
गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से आहत होकर मो. साजन बुधवार की सुबह शिकायत करने महबूब आलम के घर पहुंचा।आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर महबूब आलम ने अपनी दुकान पर बैठे-बैठे मो. साजन पर गोली चला दी। गोली उसके
पैर में लगी, जो अंदर ही फंसी हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। घायल मो. साजन ने बताया कि वह केवल अपनी शिकायत रखने गया था,
लेकिन उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। वहीं मामले को लेकर सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरबसराय थाना क्षेत्र के ढाला के समीप युवक को गोली मारकर जख्मी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। डीएसपी ने बताया कि घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।




