सहरसा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, मत्स्यगंधा के पास से 197.8 लीटर शराब बरामद, DSP साइबर ने किया खुलासा।
सहरसा

सहरसा – सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मत्स्यगंधा एरिया में विदेशी शराब के अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो
शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अजित कुमार ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। DSP साइबर अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के
आधार पर सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं DIO टीम की संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी मत्स्यगंधा क्षेत्र स्थित बुद्धा पब्लिक स्कूल के पास एक बाउंड्री युक्त कैंपस में की गई, जहां से कुल 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कुल
मात्रा 197.8 लीटर आंकी गई है। छापेमारी के दौरान मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोबरगढ़ा क्षेत्र से एक अन्य शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से अवैध शराब
कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की बात पुलिस ने कही है। DSP साइबर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के नेटवर्क से जुड़े दो अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी
कानून के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।




