सहरसा में भव्य सम्मान समारोह, नव निर्वाचित विधायकों का हुआ अभिनंदन, चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन ने किया सम्मान, शिक्षा को लेकर विधायकों ने दिया बड़ा संदेश।
सहरसा

सहरसा- सहरसा के जिला परिषद स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में रविवार को चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
सहरसा विधायक ई.आई.पी. गुप्ता एवं महिषी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण को पारंपरिक पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के निजी विद्यालयों के संचालक, शिक्षक, अभिभावक एवं
एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और निजी विद्यालयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सहरसा
विधायक ई.आई.पी. गुप्ता ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है। निजी विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर सरकार और
जनप्रतिनिधि हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवश्यक है। वहीं महिषी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण ने अपने संबोधन में
कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में निजी विद्यालय शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की नींव रखते हैं। शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर कार्य
करना होगा। चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाना और उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास करना है। उन्होंने विधायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




