चानन की सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार को लेकर मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन से मिले कुमार आशुतोष।
लखीसराय

लखीसराय – बुधवार को लखीसराय जिले के चानन प्रखंड की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं विस्तार को लेकर अम्बेडकर सेवा समिति के सचिव
कुमार आशुतोष ने बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन से शिष्टाचार मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कुमार आशुतोष ने मंत्री
को अवगत कराया कि चानन प्रखंड की अधिकांश कृषि भूमि आज भी वर्षा आधारित है। पारंपरिक आहर–पैन एवं नहर प्रणालियों के जीर्णोद्धार और खुदाई नहीं होने के
कारण किसानों को सिंचाई में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कृषि उत्पादन और किसान आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से चानन प्रखंड अंतर्गत एलकेवी नहर से सिमरा
आहर, मलिया एवं ईटोन पंचायत में स्थित विभिन्न आहर–पैन एवं नहरों की खुदाई, गहरीकरण एवं पुनर्जीवन की मांग रखी गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति
देकर शीघ्र क्रियान्वयन कराया जाए। चानन प्रखंड में पारंपरिक आहर–पैन प्रणाली के संरक्षण हेतु विशेष योजना लागू की जाए। मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने
प्रस्तुत मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रस्तावों के परीक्षण का निर्देश देने की बात कही। कुमार आशुतोष ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से चानन प्रखंड में कृषि, जल संरक्षण एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।




