बिहारराज्यलोकल न्यूज़

आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन बड़े हादसे से बची, ट्रैक्टर से हुई जोरदार टक्कर।

आरा

आरा- आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63369 मंगलवार को एक बड़े रेल हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेन एक रेलवे क्रॉसिंग के पास लापरवाही से ट्रैक पार कर रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रेन के इंजन में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री या रेलवे कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। टक्कर की तेज आवाज सुनते ही यात्री सहम गए और ट्रेन के अंदर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री अपनी सीट छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन सामान्य गति से सासाराम की ओर बढ़ रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर चालक ने जल्दबाजी में पटरी पार करने की कोशिश की। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। इंजन में फंसे ट्रैक्टर को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके कारण इस रेलखंड पर कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित रहा। कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। करीब कुछ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैक्टर को इंजन से अलग किया गया और ट्रैक की जांच कर उसे दुरुस्त किया गया। इसके बाद रेल सेवा को धीरे-धीरे बहाल किया गया। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!