अररिया में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, उद्घाटन अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में।
अररिया

अररिया – अररिया जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अररिया के
सांसद प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में जिले भर के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन दिवस के अवसर पर नेताजी
सुभाष स्टेडियम में 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर एथलेटिक्स दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं स्कॉटिश स्कूल के खेल मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा खेल भवन में बैडमिंटन मुकाबले आयोजित किए गए। खेल
मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने लायक रही। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सांसद प्रदीप सिंह स्वयं दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए। उनके साथ दौड़ लगाने से खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया और मैदान तालियों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि खेलों को अब शहरों से गांवों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को भी
आगे आने का अवसर मिल सके। सांसद ने यह भी घोषणा की कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अनुसार आगामी दिनों में कबड्डी, फुटबॉल एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से खिलाड़ी भाग लेंगे।




