आभूषण चोरी के बाद थावे मंदिर में लौटी रौनक, विधायक अमरेंद्र पांडेय ने अर्पित किए स्वर्ण आभूषण,चोरी हुए आभूषणों की जल्द होगी बरामदगी।अध्यक्षता में।
अररिया

गोपालगंज – गोपालगंज :गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मंदिर से 18 तारीख को माता रानी के बहुमूल्य आभूषणों की चोरी की घटना से जहां श्रद्धालु
आहत और व्यथित थे, वहीं सोमवार को मंदिर परिसर में आस्था और विश्वास से जुड़ा एक भावुक दृश्य देखने को मिला। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र (102) के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और उनके बड़े भाई सतीश पांडेय ने अपने परिवार के साथ माता
रानी को पुनः बहुमूल्य स्वर्ण आभूषण अर्पित कर भक्तों के मन को संबल दिया। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जैसे ही विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय अपने परिजनों के साथ थावे मंदिर पहुंचे, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण के
बीच माता थावेवाली को सोने का मुकुट, सोने का हार सहित श्रृंगार के लिए कुल पांच बहुमूल्य स्वर्ण आभूषण अर्पित किए गए। इसके बाद विधिवत रूप से मां का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि आभूषण चोरी की घटना के बाद से मां की
प्रतिमा कुछ सूनी-सूनी प्रतीत हो रही थी, लेकिन आज विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और उनके परिवार द्वारा अर्पित किए गए स्वर्ण आभूषणों से मां का श्रृंगार होने के बाद प्रतिमा अत्यंत मनोहारी और दिव्य प्रतीत हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गोपालगंज जिला पुलिस प्रशासन शीघ्र ही चोरी गए आभूषणों को बरामद कर
दोषियों को गिरफ्तार करेगा।वहीं विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह सब माता रानी की कृपा से संभव हो पाया है। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनका हमेशा यही संकल्प रहता है— “हे मां, अगर मुझे हर दिन एक करोड़ रुपये कमाने की शक्ति देना, तो उसके साथ ही डेढ़ करोड़ रुपये दान करने का भी अवसर देना।” थावे मंदिर में हुए इस धार्मिक आयोजन से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास और मजबूत हुआ, बल्कि चोरी की घटना से आहत भक्तों के मन को भी शांति और संतोष प्राप्त हुआ। मंदिर परिसर में देर तक भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।




