बेंगलुरु में सड़क हादसे में चालक की हुई मौत पर राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ पीड़ित परिवार के लिए सहारा।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – झाझा प्रखंड के तत्वाडीह गांव निवासी वाहन चालक दशरथ यादव की एक माह पूर्व बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार पर दुखों का पहाड़
टूट पड़ा। ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ पीड़ित परिवार के लिए सहारा बनकर सामने आया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही
संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी व कागजी प्रक्रिया पूरी कर दिवंगत चालक का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की। महासंघ की पहल पर वाहन मालिक से मुआवजे के रूप में पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये
दिलाए गए। इसके अलावा सोमवार को संगठन की ओर से 21 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, जिससे परिजनों को कुछ राहत मिली। इस
अवसर पर विनोद यादव ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि नींद, धूम्रपान या तंबाकू सेवन की अवस्था में वाहन
चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। कार्यक्रम में कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।




