की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
लखीसराय

लखीसराय – सोमवार दिनांक 22.12.2025 को जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में नीलाम पत्रवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य नीलाम पत्रवाद से जुड़े लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करना तथा
राजस्व वसूली की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध बनाना था। बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नीलाम पत्रवाद के मामलों में सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके।
इसी क्रम में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए दिनांक 24.12.2025 को अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में थाना स्तर पर लंबित मामलों की
स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि थाना-वार लंबित तमिला प्रतिवेदन एवं वारंट प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी। जिन मामलों में अनावश्यक विलंब पाया जाएगा, उसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तय की
जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सख्त शब्दों में निर्देश दिया कि जो चौकीदार अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नीलाम पत्रवाद की नियमित समीक्षा के उद्देश्य से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह अपराह्न 3:00 बजे से संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी
द्वारा सुनवाई की जाएगी। इससे मामलों के त्वरित निष्पादन में सहायता मिलेगी तथा बकायेदारों पर आवश्यक दबाव बनेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि जिले के 10 बड़े बकायेदारों की सूची फोटो सहित अंचल कार्यालय एवं संबंधित थाना में प्रकाशित की जाएगी, ताकि बकाया राशि की वसूली में तेजी लाई जा सके। इसके साथ ही सबसे पुराने लंबित मामलों में संबंधित बकायेदारों का फोटो सहित प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा नियमानुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे नीलाम पत्रवाद से जुड़े मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करें। बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री प्राची कुमारी सहित संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।




