चानन प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सोशल ऑडिट, पोषण व टीकाकरण की हुई समीक्षा।
लखीसराय

लखीसराय/चानन- लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाल
विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर संपन्न हुआ। सोशल ऑडिट के दौरान केंद्र संख्या 201200,203 204,205,207,204,252 केंद्रों
पर मिलने वाली सेवाओं, पोषण वितरण और टीकाकरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या में 252 की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए वार्ड सदस्य पिंटू कुमार, महिला पर्यवेक्षक सोनी कुमारी
एवं आंगनबाड़ी सेविका क्रांति सिंह द्वारा सोशल ऑडिट किया गया। इस दौरान कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वाले टीएचआर (चावल, दाल, सोयाबीन) की मात्रा की जांच
की गई। सोशल ऑडिट के क्रम में गोद भराई, अन्नप्राशन दिवस, तथा मदर सपोर्ट सप्ताह के तहत टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। 0 से 3 वर्ष एवं 5 से 6
वर्ष तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल
हुए। अधिकारियों ने पारदर्शिता बनाए रखने और योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचाने पर जोर दिया।




