अपर समाहर्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद मामले से जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश।
जमुई

जमुई – दिनांक 19.12.2025 (शुक्रवार) को जिलाधिकारी जमुई श्री नवीन, भाoप्रoसेo के निदेशानुसार अपर समाहर्ता सह विभागीय जांच श्री बाल मुकुंद प्रसाद के द्वारा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में
जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि
सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग, श्री विनोद प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय जमुई में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना जाता है। जनता दरबार में आज
ज्यादातर मामलें भूमि विवाद से संबंधित पाए गए। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं l जनता को कठिनाइयों से
उबारना ही हमारा मुख्य मकसद है, जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें । उन्होंने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी l इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का
निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता श्री रविकांत सिंहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार, डीसीएलआर जमुई श्री सुजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी
जिला जन शिकायत कोषांग श्री विनोद प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता श्री नागमणि कुमार वर्मा समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।




