रामगढ़ चौक प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय श्री प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय श्री प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
किया गया। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकासात्मक, प्रशासनिक एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। बैठक से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा
एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी वरीय एवं कनीय पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से उठाई गई।
विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने नल-जल योजना के अंतर्गत जलापूर्ति बाधित रहने, तकनीकी खराबी एवं समय पर मरम्मत नहीं होने की शिकायतें रखीं। इस पर एसडीएम ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित शिकायतों का शीघ्र स्थल निरीक्षण
कर कार्यात्मक समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने किसानों तक योजनाओं की समुचित जानकारी नहीं पहुंचने एवं जागरूकता कार्यक्रमों की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर एसडीएम ने कृषि विभाग को पंचायत स्तर पर चौपाल एवं जागरूकता
शिविर आयोजित करने, साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीलरों द्वारा रसीद निर्गत नहीं करने की शिकायतों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में बाजार क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाकों में अतिक्रमण की समस्या पर भी चर्चा हुई। आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं
सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित स्थलों की सूची तैयार की जा रही है तथा नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान है। उन्होंने आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ नियमित मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित कर समस्याओं की निगरानी आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने एवं जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।




