सीएसपी संचालक के साथ हुई मारपीट, संचालक द्वारा थाना में हुआ प्राथमिकी दर्ज।
जमुई झाझा

झाझा(जमुई)- दो दिन पूर्व झाझा थानाक्षेत्र के बूढ़ीखार गांव में सीएसपी संचालक के साथ हुई मारपीट की घटना में इलाज के बाद संचालक ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में बूढ़ीखार गांव के
रहने वाले संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को सीएसपी केंद्र बंद करके गांव के विवेक मंडल के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी काली मंदिर के पास सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए 6 लोग
लोहे के रॉड, भुजाली, पिस्टल, कट्टा लेकर रोड को अवरुद्ध करके खड़ा था। उक्त लोगों ने मेरा बाइक रुकवाया और निरंजन जान मारने की नियत से मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और रोहित साव ने विवेक
को कट्टा सटा दिया। और निरंजन ने सीएसपी से कितना रुपए लेकर जा रहे हो कहते हुए रुपए मांगने लगा जिसका विरोध किया तो शिवशंकर कुमार उर्फ तूफान, उसका भाई उमाशंकर उर्फ कोयलों ने बाइक से उतार लिया और सवेश मुझपर रॉड से वार कर दिया और
निरंजन पिस्टल के बट से मारा। विवेक बचाने की कोशिश किया तो राजीव एवं एक अन्य ने रॉड और हॉकी से मारपीट करने लगा। उसके बाद निरंजन ने 20 हजार
रुपये, सोने का अगूंठी, चेन ले लिया। हल्ला करने पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो निरंजन और रोहित ने हवाई फायरिंग कर लोगों के भय फैला दिया।




