मुंगेर में बड़ी शराब बरामदगी, गिट्टी लदे हाइवा से 512 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त।
मुंगेर

मुंगेर – बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में संग्रामपुर थाना पुलिस ने देर रात वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे
हाइवा वाहन से 512 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार चालक की पहचान शिव कर्ण कार के रूप में हुई है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र में
एसपी के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से एक हाइवा वाहन, जिसमें गिट्टी लदी हुई है, उसके अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर
मुंगेर जिले की सीमा में प्रवेश कर रहा है। सूचना के आधार पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र में चेकिंग बढ़ा दी गई। झारखंड की ओर से आ रहे संदिग्ध हाइवा
वाहन को रोककर जब सघन तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। शराब तस्करों ने गिट्टी के नीचे बेहद चालाकी से अंग्रेजी शराब के कार्टन छुपा रखे थे, ताकि पुलिस को शक न हो। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब की मात्रा करीब 512 कार्टन है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिट्टी किस व्यक्ति की है, शराब कहां से लाई गई और इसे किस स्थान पर पहुंचाया जाना था। साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से
जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार चालक से लगातार पूछताछ जारी है। मामले में बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




