झाझा प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उप केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दादपुर का बाहरी मूल्यांकन।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- शुक्रवार को राष्ट्रीय मानक इनक्यूएएस के अंतर्गत के अंतर्गत नेशनल लेवल एक्सटर्नल असेससर की 2 सदस्य टीम द्वारा झाझा प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उप केंद्र आयुष्मान आरोग्य
मंदिर, दादपुर का बाहरी मूल्यांकन भारत सरकार से नामित डॉ. ऋतु राज अग्रवाल और डॉ. मनीष चौरसिया द्वारा गहन मूल्यांकन किया गया और सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान टीम ने संस्थान की
स्वच्छता, ओपीडी कक्ष की व्यवस्था, दवा उपलब्धता, रजिस्टर संधारण, लैब की कार्यप्रणाली, मरीज सुविधा, परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, तथा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी , एएनएम और आशा
कर्मियों के कार्य का भी विस्तार से मूल्यांकन किया। टीम ने गुणवत्ता सुधार के लिए कई सुझाव दिए। इनमें डिस्प्ले बोर्ड, मरीज प्रतीक्षा कक्ष, हैंडवॉश स्टेशन, आईईसी सामग्री, और वेटिंग एरिया को और सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही रिकॉर्ड संधारण, लाइन लिस्टिंग
और मासिक बैठकों की नियमितता सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। विशेषज्ञों ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जा रही सेवाएं संतोषजनक हैं और जमुई जिला गुणवत्ता मानकों के पालन में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र, सीएचओ बद्रीनारायण देवांदा, एएनएम एवं आशा दीदी मौजूद रहीं। जिला मुख्यालय से जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ. ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक रश्मि भारती एवं पीरामल स्वास्थ्य से जिला लीड रौशन कुमार भी उपस्थित थे। टीम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे। अंत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा दोनों सदस्यों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और धन्यवाद ज्ञापन के साथ विदाई दी गई।




