खेलो इंडिया सेंटर, लखीसराय में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष
कार्यक्रम के तहत आज खेलो इंडिया सेंटर, लखीसराय में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध सामूहिक जागरूकता बढ़ाने, बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके
उज्ज्वल भविष्य के निर्माण पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी, मिशन शक्ति, श्रीमती बंदना पाण्डेय ने बालिका खिलाड़ियों को
संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बालिकाओं का शिक्षा, स्वास्थ्य, शारीरिक एवं मानसिक
विकास बाधित होता है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनके संपूर्ण जीवन पर पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि इस नुकसान की क्षतिपूर्ति संभव नहीं है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बाल विवाह का विरोध करना
चाहिए। श्रीमती पाण्डेय ने सभी उपस्थित बालिका खिलाड़ियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या बाल विवाह की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा महिला हेल्पलाइन 181 पर तुरंत संपर्क करें। उन्होंने बालिकाओं
को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से वे न केवल अपने माता-पिता, बल्कि लखीसराय जिले का नाम भी गौरवान्वित कर सकती हैं। अंत में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व
धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैक सूट एवं मैट जूता उपलब्ध कराने का अनुरोध भी रखा। अधिकारियों ने उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।जागरूकता
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई, जिसमें बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता प्रसारित करने एवं किसी भी ऐसी घटना की सूचना तुरंत संबंधित विभागों को देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें
पैक्स अध्यक्ष शोभा देवी, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, कबड्डी प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, कोच आंशिक शांडिल्य, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय जी सहित दर्जनों बालिका कबड्डी खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त लखीसराय के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया।




