प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायक की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार 12.12.2025 को जिला पदाधिकारी, लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायक की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिनांक 31.03.2026 तक सेवा निवृत्ति
के आधार पर रिक्त होने वाले पदों पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से नियुक्ति/नियोजन प्रक्रिया के क्रियान्वयन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करना था। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सेवा निवृत्ति के कारण रिक्त होने वाले सभी पदों की
जानकारी निर्धारित प्रपत्र में अद्यतन रूप से संकलित कर प्रस्तुत किया जाए, जिससे आगामी नियुक्ति प्रक्रिया में कोई विलंब न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि विभागवार रिक्तियों की सूची, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों का पदनाम, स्वीकृत
पदों की संख्या, कार्यरत पदों की स्थिति तथा सेवानिवृत्ति हेतु चिन्हित कर्मियों की पूरी रिपोर्ट समय पर जिला स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों और कार्यालयों से यह अपेक्षा की कि वे नियत तिथि के पहले संपूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध
कराएँ, ताकि नियुक्ति/नियोजन से संबंधित प्रक्रिया योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन प्रबंधन की दक्षता प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को सीधे प्रभावित करती है, इसलिए रिक्त पदों की त्वरित
पूर्ति हेतु संबंधित विभाग को सूचित करना अत्यंत आवश्यक है।बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायक उपस्थित रहे।





