लखीसराय के अलग अलग जगहों पर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन की संयुक्त टीम ने रात्रि में कई घाटों पर मारा छापा।
लखीसराय

लखीसराय- 11 दिसंबर 2025 की देर रात जिला प्रशासन ने गुरुवार को जिले में हो रहे अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। जिलाधिकारी (DM) मिथिलेश मिश्र और पुलिस
अधीक्षक (SP) अजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने किऊल नदी के कई घाटों पर अचानक छापेमारी की। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान मालिया, भलुई,
गोपालपुर, रामपुर बट्टा और कुंदर सहित कई प्रमुख रेत घाटों का निरीक्षण किया गया।अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पाया कि कुछ घाट और पहुँच मार्ग अवैध रेत खनन तथा परिवहन के लिए विशेष रूप
से संवेदनशील हैं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थानों व विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर नियमित रूप से गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने लगभग 400 CFT रेत जब्त की। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर टेटराहाट थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कर आगे की
कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।





