अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई अस्थाई दुकानदारों के रोजगार उजड़ गया तो वही फुटफाथ दुकानदार संघ ने इसपर कड़ी आलोचना की।
झाझा

झाझा – झाझा में रेलवे परिसर से लेकर नप क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान में जहां कई अस्थाई दुकानदारों के रोजगार उजड़ गया तो वही
फुटफाथ दुकानदार संघ ने इसपर कड़ी आलोचना की है। संघ के सचिव भैयालाल माथुरी की अगुवाई में फुटकर दुकानदार एवं बुद्धिजीवी ने फुटकर दुकानदार के लिए स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग किया। सचिव ने बताया कि अतिक्रमण होना अच्छी बात है जिससे लोगों
को आवागमन में सुविधा मिलेगी लेकिन झाझा नगरक्षेत्र मे फुटकर दुकानदार के पास कोई वैकल्पिक स्थल नही होने से मजबुरन वे रोजगार की तलाश में यहां से पलायन करेंगे या फिर अपराध करने पर मजबूर हो जायेगे। सचिव ने आगे बताया कि झाझा नगरक्षेत्र में फुटकर दुकानदार
का भेंडर कार्ड बना हुआ है और वे लोग पीएम स्वयं निधि योजना का लाभ भी लिया है ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलाए जाने से उनके पूरे परिवार पर भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई। नप की ओर से पुरानी बाजार में जो जगह बनाई गई है उसमें सभी फुटकर लोगों के लिए जगह मिल पाना मुश्किल है। इसलिए रेलवे सीमाक्षेत्र व नगर परिषद
क्षेत्र में 1 हजार दुकान बनाकर उन कार्डधारक फुटकर दुकानदारों को दुकान आवंटन कर दिया जाता तो आज उनके सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न नही होती। सचिव ने कहा की इसके लिए नप के पदाधिकारी से अन्य पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन भेजा गया लेकिन
इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया गया। मौके पर फुटपाथ विक्रेता दुकानदार विनोद केसरी,विक्की शर्मा,अनूप कुमार माथुरी,राहुल कुमार,जहांगीर, पृथ्वी टंडेसी, विकास माथुरी, अनिल प्रसाद,विजय केसरी, बिरजू कुमार,मोहम्मद कादिर, बीके सिंह चंदेल,विशाल कुमार, विनोद चौरसिया,विक्की केसरी,आरिफ कुमार,मंटू कुमार सहित सेंकड़ों की संख्या में विस्थापित फुटफाथ दुकानदार उपस्थित थे।




