बिहारराज्यलोकल न्यूज़

सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं—हिट एंड रन, नॉन हिट एंड रन तथा Good Samaritan स्कीम—के बारे में जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – बुधवार जिला सड़क सुरक्षा समिति, लखीसराय के तत्वावधान में लखीसराय संग्रहालय परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं—हिट एंड रन, नॉन हिट एंड रन तथा Good Samaritan स्कीम—के बारे में जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में उपलब्ध सरकारी सहायता, मुआवजा प्रावधानों तथा राहत प्रक्रिया की जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाना था, ताकि वे इस ज्ञान को आमजन तक प्रभावी रूप से प्रसारित कर सकें।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों और समाज के हर वर्ग की सामूहिक भागीदारी से ही इसे मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन एवं नॉन हिट एंड रन दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता दिलाने हेतु सरकार ने पारदर्शी और त्वरित मुआवजा प्रक्रिया सुनिश्चित की है। साथ ही Good Samaritan स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को विधिक संरक्षण और सम्मान प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता लखीसराय श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, तथा एम.बी.आई. प्रतीक कुमार उपस्थित रहे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज तथा मुआवजा वितरण की समयसीमा के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इन प्रावधानों की संपूर्ण जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि सड़क दुर्घटना के बाद आमजन सबसे पहले उन्हीं से मार्गदर्शन की अपेक्षा रखते हैं। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु जन-जागरूकता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँच सके।कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के संदेश को अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचारित करें तथा दुर्घटना के समय लोगों को त्वरित मदद प्रदान करने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की साझेदारी से ही सुरक्षित लखीसराय का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!