बिहारराज्यलोकल न्यूज़

डोभी में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13,320 बोतल विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त – चालक गिरफ्तार।

गया

गया – गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया ट्रक BR-06GC-1889 नंबर का है, जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लोड थी। गिरफ्तार चालक की पहचान उदय कुमार, पिता–शिवनाथ राय, निवासी–राम मंदिर इनयातनगर रासुलपुर, थाना गोरौल, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने शराब तस्करी से जुड़े सवालों पर स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी उसकी भूमिका और नेटवर्क की गहन जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान ट्रक से 310 कार्टून विदेशी शराब, कुल 13,320 बोतलें बरामद की गईं। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये आंका गया है। टीम ने ट्रक को भी जप्त कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इतनी बड़ी खेप से स्पष्ट है कि इसके पीछे एक संगठित तस्करी गिरोह काम कर रहा था, जिसकी पहचान के लिए अनुसंधान जारी है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि पूरे मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान पूरा होने के बाद आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए लगातार निगरानी एवं छापेमारी की जा रही है, जिससे शराब तस्करी पर कड़ा नियंत्रण स्थापित किया जा सके। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और जवान शामिल थे। छापामार दल में श्री विजय कुमार, श्री बंटी यादव, श्री हलेन्द्र कुमार (स.अ.नि.म.नि.), मद्यनिषेध सिपाही, सैप बल और गृह रक्षक जवान शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उत्पाद विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफिया नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान और अधिक तीव्रता से चलाए जाएंगे ताकि प्रदेश में शराब तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!