
गया- जिले के रामपुर थाना में पदस्थापित एएसआई अमरेंद्र कुमार यादव ने अपने सरकारी आवास में रविवार देर शाम कथित रूप से सल्फास खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। साथियों ने उन्हें तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ ही घंटे
बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध है। मृतक एएसआई अमरेंद्र कुमार यादव पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के ओलह गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, पर उनकी बीमारी के संबंध में स्पष्ट
जानकारी किसी को नहीं थी।सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी समाप्त कर शाम को एएसआई अपने सरकारी आवास स्थित कमरे में चले गए थे। कुछ देर बाद उन्होंने अपने एक साथी पुलिसकर्मी को फोन कर बताया कि उन्होंने
जहर खा लिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस जवान उनके कमरे पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई। कुछ ही घंटे के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। एएसआई का शव मगध मेडिकल के शीतगृह में रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने उनके परिवार को सूचना दे दी है
और परिजनों के सुबह तक गया पहुंचने की संभावना है। रामपुर थाना के पुलिसकर्मियों का कहना है कि अमरेंद्र यादव एक मिलनसार और सक्रिय अधिकारी थे। हर काम में आगे रहते थे और सहकर्मियों के बीच उनकी अच्छी छवि थी। अचानक ऐसा कदम उठाने के पीछे की वजह का अबतक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।पुलिस
प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि बीमारी या मानसिक दबाव कारण हो सकता है, पर वास्तविक वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान से चलेगा।




