मोहनिया में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने दिल्ली–कोलकाता हाईवे जाम किया।
कैमूर

कैमूर – कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड संख्या–12 में 28 वर्षीय अलीम अली की कुछ लोगों ने
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना मंगलवार करीब 3 बजे हुई। मृतक अलीम अली, खुर्शीद गद्दी का पुत्र था। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटनास्थल
से पुलिस को बांस का डंडा, बल्ली और मिट्टी का पॉट बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हत्या की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को उठाने से इनकार करते हुए दिल्ली–कोलकाता हाईवे (NH-19)
को जाम कर दिया। लोग आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान हाईवे पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार, तीन थानों की पुलिस टीम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने
बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों के नाम बताए गए हैं। सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। रूट लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटनास्थल से मिले बांस का डंडा और सीमेंट का पॉट जब्त कर लिया गया है।” स्थानीय निवासी याहिया ख़ां ने
प्रशासन पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “यहां पूरी तरह जंगलराज की स्थिति है। दिनदहाड़े हत्या हो रही है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, हम लोग शव नहीं उठने देंगे।” पुलिस लगातार लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटनास्थल और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।




