लखीसराय में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस, हनुमान चालीसा का पाठ कर निकाला जुलूस।
लखीसराय

लखीसराय- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 7 दिसंबर को शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पचना रोड स्थित संसार पोखर से हुई, जहाँ बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। हाथों में saffron
ध्वज, पोस्टर और बैनर लिए सैकड़ों युवाओं ने जय श्री राम और बजरंग बली के जयकारों के साथ जुलूस निकाला, जो विद्यापीठ चौक तक पहुंचा। जुलूस के बाद बजरंग बली मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा भगवान हनुमान की आरती उतारी गई। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह धार्मिक
उत्साह और सांस्कृतिक गौरव से भरा हुआ था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि “इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब-जब हिंदू संस्कृति पर बाहरी आक्रांताओं ने प्रहार किया है, तब संत-महात्मा, महापुरुष और हिंदू योद्धा समाज और धर्म की रक्षा के लिए आगे आए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि
गीता जयंती का दिन, 6 दिसंबर, हिंदू समाज के संघर्ष, स्वाभिमान और विजय का प्रतीक है।नेताओं ने राम जन्मभूमि आंदोलन को याद करते हुए कहा, “राम जन्मभूमि का संघर्ष 600 वर्षों तक चला और हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उसी तरह कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ और अन्य पवित्र
स्थलों की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए भी सदियों से बलिदान की परंपरा चलती आ रही है। समय बदला, युग बदला, लेकिन धर्म और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प आज भी अटूट है।”पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के कोने-कोने से जुड़े
सैकड़ों लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रही। शौर्य दिवस का यह आयोजन शाम तक धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।




