बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के तहत महिला खिलाड़ियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित।

लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज महिला खिलाड़ियों के बीच संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पाण्डेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर पूनम कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार राय एवं हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती बंदना पाण्डेय ने महिला सुरक्षा, अधिकार एवं सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी द्वारा चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। संवाद सत्र के दौरान खिलाड़ियों ने खेल सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने सेंसरयुक्त चेस्ट गार्ड की कमी और खेल भवन में सेनेटरी वेंडिंग मशीन की आवश्यकता पर जोर दिया। निशा भारती ने जिल में क्रिकेट अकादमी की मांग की। कबड्डी खिलाड़ी अंजली कुमारी ने खेलो इंडिया सेंटर खगौर में पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम एवं सेनेटरी वेंडिंग मशीन की कमी से खिलाड़ियों को हो रही कठिनाइयों का उल्लेख किया। वहीं खो-खो खिलाड़ी अंजली कुमारी ने अभ्यास मैदान में पानी टंकी के ओवरफ्लो से लगातार जलजमाव की समस्या बताई। जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि पहली बार महिला खिलाड़ियों के साथ इस प्रकार का संवाद कार्यक्रम आयोजित होना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि सभी खेल एसोसिएशनों के साथ बैठक की तिथि प्रस्तावित है और जिला प्रशासन खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों से खेल के साथ-साथ स्नातक स्तर तक अध्ययन जारी रखने का अनुरोध किया।कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी गई तथा सभी उपस्थित खिलाड़ियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु सामूहिक शपथ दिलाई गई। केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने लैंगिक आधारित हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181 तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाओं—महिला सशक्तिकरण केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना—के बारे में बताया। वहीं डीएपीसीयू के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने एचआईवी एवं एड्स के बारे में जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम में कबड्डी, क्रिकेट, ताइक्वांडो, खो-खो, शतरंज सहित विभिन्न खेल विधाओं की दर्जनों महिला खिलाड़ी एवं कोच उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!