पटना में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर राजकीय समारोह आयोजित।
पटना

पटना – भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज राजधानी पटना में हाई कोर्ट के समीप स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर राज्य सरकार की ओर से भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब की
प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उनके योगदान को सदियों तक
याद किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री स्रमाट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, जल संसाधन
सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री संजय कुमार झा तथा अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर
उनके आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन, “बिहार गीत” तथा बाबा साहेब के जीवन और संघर्षों पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने वहाँ
उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और लोगों ने श्रद्धा के साथ बाबा साहेब को नमन किया। पूरे परिसर में शांति और सम्मान का वातावरण रहा। समारोह के अंत में सामाजिक समरसता एवं संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संकल्प भी लिया गया।




