तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की जोरदार टक्कर, चेनपूरा मोड़ के पास चाय दुकान में घुसा वाहन, कई कांवरियों की जान बची।
मुंगेर

मुंगेर, तारापुर- शुक्रवार की अहले सुबह मुंगेर जिले के तारापुर–संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर चैनपूरा मोड़ के पास एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। तेज रफ्तार में आ रहे एक हाइवा ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद हाइवा अनियंत्रित
होकर सीधे सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गया। संयोग से उस समय दुकान पर मौजूद दुकानदार समेत कई कांवरिया बाल-बाल बच गए, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने संग्रामपुर थाना की डायल-112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
पास में ही गिरे हाइवा के चालक और उपचालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तारापुर–संग्रामपुर
मुख्य पथ पर ट्रक चालक अक्सर तेज रफ्तार में वाहनों को दौड़ाते हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बालू से लदे ट्रक दिन-रात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तेज रफ्तार में गुजरते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसी गाड़ियों पर नियंत्रण करने में
नाकाम दिख रहा है। चाय दुकान संचालक ने घटना में हुए बड़े आर्थिक नुकसान की बात कही। दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान और सामान का भारी नुकसान हुआ है। उसने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की
मांग की है। इधर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इलाके में स्पीड नियंत्रण, पुलिस गश्ती और भारी वाहनों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।




