बिहारराज्यलोकल न्यूज़

एसटीएफ का नालंदा में तड़के छापा, हथियार तस्करी मामले में कई ठिकानों पर दबिश सुबह 3 बजे से जारी अभियान,कोई बरामदगी नहीं।

नालंदा

नालंदा – नालंदा जिले में बुधवार तड़के उस समय हलचल मच गई जब पटना एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कई थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। कार्रवाई सुबह लगभग 3 बजे से शुरू हुई और जिले के अलग-अलग इलाकों में घंटों तक एसटीएफ की टीमें सक्रिय रहीं। सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ टीम ने बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ में मोहम्मद परवेज के घर और भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरातालाब में राजू यादव के ठिकाने पर छापेमारी की। टीम में पटना एसटीएफ के अधिकारी और स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे, जो गुप्त इनपुट के आधार पर इन दोनों लोकेशनों पर पहुंचे थे। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, पूरा मामला हथियार तस्करी से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी दोनों संदिग्धों के घर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की थी, जिसके दौरान जिंदा कारतूसों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया था।

इसी पुराने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को फिर से कार्रवाई की गई।एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस बार छापेमारी मुख्य रूप से कागजातों और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल के लिए की गई थी। टीम ने घरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान या हथियार बरामद नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक—“पूर्व में हुई बरामदगी को आधार बनाकर कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना की पुष्टि के लिए दोनों तस्करों के घरों की जांच की गई, लेकिन कोई नया सामान नहीं मिला।” मोरातालाब निवासी राजू यादव के रिश्तेदारों ने बताया कि एसटीएफ टीम उनके घर पहुंची थी, लेकिन केवल पूछताछ करने के बाद वापस चली गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक हुई इस कार्रवाई से गांव में अफरातफरी का माहौल रहा और सुबह होते-होते पूरे जिले में छापेमारी की चर्चा फैल गई। एसटीएफ की इस तड़के की कार्रवाई ने नालंदा जिले में हड़कंप मचा दिया है। कई जगहों पर लोग सुबह से ही छापेमारी की जानकारी लेने में जुटे रहे। हालांकि टीम ने मीडिया को विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!