बिहारराज्यलोकल न्यूज़

विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए खेल और कला प्रतियोगिता का आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय- 3 दिसम्बर 2025 बुधवार को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर, बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय विविध खेल प्रतियोगिता, गायन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन केoआरoकेo मैदान में किया गया।कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) नीलम राज और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दुर्गा यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, आप सभी शिक्षा प्राप्त कर खूब आगे बढ़ें और अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें।” कार्यक्रम का आयोजन संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सभी उपस्थित दिव्यांग बच्चों को स्वेटर और टोपी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के परिणाम: 1. जिलेबी दौड़ प्रथम: करिश्मा (उच्च विद्यालय हलसी), द्वितीय: अनीषा (उच्च विद्यालय हलसी), तृतीय: लक्ष्मी कुमारी (उच्च विद्यालय हसनपुर) 2. नींबू चम्मच दौड़ प्रथम: नेहा कुमारी (उच्च विद्यालय परसावाँ), द्वितीय: परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, सूर्यगढ़, तृतीय: कनकलता कुमारी (मध्य विद्यालय जकड़पूरा जगदीशपुर, सूर्यगढ़), 3. 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) प्रथम: राज अभिनव (उच्च विद्यालय, हसनपुर), द्वितीय: अभिनंदन कुमार (मध्य विद्यालय जकड़पूरा जगदीशपुर) तृतीय: कृष्णा (प्राथमिक विद्यालय नया बाजार, लखीसराय) 4. 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) प्रथम: सबीना प्रवीण (उच्च विद्यालय हलसी) द्वितीय: रूपा कुमारी (प्राथमिक विद्यालय मेदनी चौकी) तृतीय: मनीषा कुमारी (प्राथमिक विद्यालय गर्भुस्थान, लखीसराय) 5. संगीत प्रतियोगिता प्रथम: अनीषा कुमारी (उच्च विद्यालय हलसी) द्वितीय: मनीषा कुमारी (प्राथमिक विद्यालय गर्भुस्थान) तृतीय: कनकलता (मध्य विद्यालय जकड़पूरा जगदीशपुर) 6. चेयर दौड़ (बालक वर्ग) प्रथम: सत्यम राज (मध्य विद्यालय नया बाजार, लखीसराय) द्वितीय: बलवत कुमार (प्राथमिक विद्यालय मेदनी चौकी) तृतीय: विक्की कुमार (मध्य विद्यालय हलसी) 7. चेयर दौड़ (बालिका वर्ग) प्रथम: नेहा कुमारी (उच्च विद्यालय परसावाँ) द्वितीय: प्रिया कुमारी (उच्च विद्यालय बालिका विद्यालय परियोजना, सूर्यगढ़) तृतीय: मनीषा कुमारी (प्राथमिक विद्यालय गर्भुस्थान, लखीसराय) 8. संगीत प्रतियोगिता (दूसरी श्रेणी) प्रथम: प्रिया कुमारी (परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढ़) द्वितीय: सबीना प्रवीण (उच्च विद्यालय हलसी) तृतीय: नेहा कुमारी (उच्च विद्यालय परसावाँ) कार्यक्रम के दौरान, दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को एकजुटता और समानता का संदेश दिया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि दिव्यांगता को कभी भी कमजोरी नहीं माना जा सकता, बल्कि यह बच्चों की शक्ति और साहस को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का समापन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के कर्मी आलोक रंजन, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, निशाकर और सभी संसाधन शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!