बिहारराज्यलोकल न्यूज़

समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।

लखीसराय

लखीसराय – मंगलवार को समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सुचारु एवं लाभार्थी–केंद्रित बनाने को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएँ तभी सफल होंगी जब उनकी लाभार्थियों तक सही समय पर और सही तरीके से पहुँच सुनिश्चित हो। बैठक में खाद्यान्न वितरण, E-KYC, आधार सीडिंग, पीडीएस वैकेंसी तथा नए राशन कार्ड निर्माण की अद्यतन स्थिति (प्रपत्र-‘क’) के साथ-साथ मौजूदा राशन कार्ड में संशोधन की प्रगति (प्रपत्र-‘ख’) पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विवरण प्रस्तुत किया गया। जिला पदाधिकारी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक लंबित कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिले के सभी होटल, दुकान एवं रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस दिशा में सतत निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। E-KYC एवं आधार सीडिंग के महत्व पर विशेष बल देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि उन सभी परिवारों को अपना KYC तत्काल अद्यतन करवाना होगा, जिनके राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का KYC पूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना KYC पूर्ण किए लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो सकते हैं। साथ ही, यदि कोई डीलर बिना KYC अपडेट वाले उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराता है, तो उसके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नए राशन कार्ड के लिए विशेष आवेदन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन शिविरों के माध्यम से पात्र गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ तेजी से उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी पूर्ण निष्ठा से कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो। बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला आपूर्त पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!