ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी आदित्य शिवम 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स के लिए रवाना।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी आदित्य शिवम 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम के साथ अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकादमी के कोच बादल गुप्ता ने बताया कि
आदित्य पिछले 7 वर्षों से निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपनी लगन तथा अनुशासन से हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं। हाल ही में शेखपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आदित्य ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपनी क्षमता का प्रमाण दिया, बल्कि नेशनल स्तर पर चयन के लिए भी योग्यता सिद्ध की। आदित्य शिवम अंडर-17 आयु वर्ग एवं अंडर-45
किलोग्राम भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच बादल गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया कि आदित्य अपनी बेहतरीन तैयारी और दृढ़ संकल्प के बल पर नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेंगे। आदित्य के पिता कुमार भरत ने अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार
और जिले के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आदित्य अपने खेल के प्रति समर्पण से एक बार फिर लखीसराय और बिहार का गौरव बढ़ाएँगे। आदित्य के चयन से पूरे जिले में उत्साह और खुशी का वातावरण है। लखीसराय के DSO रवि कुमार ने आदित्य
को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और निरंतरता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए, यही सफलता का मार्ग है। नेशनल स्कूल गेम्स के लिए आदित्य शिवम का चयन लखीसराय के लिए एक और गर्व का क्षण है और इससे जिले के युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।




