
साहेबगंज – शुक्रवार को रेलवे कॉलोनी तारा मंदिर परिसर में 10:00 बजे झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) के जिला अध्यक्ष प्रीतम कुमार पीयूष की अध्यक्षा में आगामी होने वाले प्रस्तावित 21 दिसंबर को जिला वार्षिक अधिवेशन की सफलता को लेकर बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी ,जिला महामंत्री मोहम्मद इमाम विश्वास और सेक्टर प्रभारी मोजेम अली भी उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्र में जिला महामंत्री मोहम्मद इमाम
विश्वास ने कहा की यह प्रस्तावित कार्यक्रम आगामी 21 दिसंबर को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतना के बगल में छाता डागांल मैदान में झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) का जिला अधिवेशन होना है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के 9 प्रखंड और 3 नगर सेक्टर में बैठक की तैयारी चल रही है।
वहीं आज हुई बैठक में प्रखंड स्तरीय संयुक्त बैठक में साहिबगंज सदर और बोरियों प्रखंड के कार्यकर्ता भाग लिए।केंद्र उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी ने कही की जिला वार्षिक अधिवेशन श्रमिकों को जागरूकता लाने की दृष्टिकोण से की जा रही है,और यह अधिवेशन श्रमिकों के हक और अधिकार के बारे में विस्तृत चर्चा होगी।इस बैठक में सेक्टर क्षेत्र के साहिबगंज सदर प्रखंड बोरिओ और मंडरो प्रखंड के पदाधिकारी भी भाग लिए और संकल्प लिया की अपने अपने क्षेत्र में अधिवेशन के बारे में बता कर अधिवेशन में भारी संख्या में पहुंचने का आग्रह करेंगे।वहीं इस मौके पर सुनील गुप्ता, मोहम्मद जावेद अख्तर, दिलीप हंसदा ,रोशन मुर्मू ,शाहनवाज जिया उल हक,अब्दुल कयूम समेत अन्य मौजूद थे।




