बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लैंगिक हिंसा रोकथाम की दिशा में बड़ा कदम:जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के श्रीमती बंदना पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई संध्या चौपाल।

लखीसराय

लखीसराय- जिला पदाधिकारी लखीसराय के आदेशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वाधान में *”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”* योजना अन्तर्गत लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जन

जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन संध्या चौपाल का आयोजन नगर परिषद लखीसराय स्थित धर्मरायचक के महादलित टोला वार्ड नंबर 07 में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के श्रीमती बंदना पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय में लैंगिक हिंसा के विभिन्न रूपों, उसके प्रभावों और उससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना था। साथ ही बेटियों की शिक्षा के महत्व और लैंगिक समानता पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ किशोरियों में होने वाले माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन की आवश्यक पहलुओं से परिचित कराया। इसके अलावा समाज में प्रचलित लैंगिक रूढ़ियों, भेदभाव और हिंसा की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार के द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जिसमें मिशन शक्ति योजना अंतर्गत संचालित संकल्प : जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन ,वन स्टॉप सेंटर , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना की जानकारी प्रदान की गयी।सरकार द्वारा विशेष प्रयासों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया गया है। विशेष रूप से जागरूक रहने, आत्मसम्मान विकसित करने और किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव का सामना करने पर तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया गया।आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सुरक्षित वातावरण की भावना को और मजबूत किया।जिला समन्वयक श्री कन्हैया कुमार ने बताया कि लैंगिक आधारित हिंसा महिलाये व किशोरियों के साथ घटित हो रहा है,जो क़ानूनी तौर पर अपराध है इसका विरोध करें। महिला सशक्तिकरण से संपर्क करें। समाज में लैंगिक समानता व सम्मान को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए, ताकि बेटियाँ सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। बाल विवाह एवं जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध सामूहिक शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने बताया की महिला से सम्बंधित शिकायत अथवा सहायता हेतु महिला हेल्पलाइन नंबर 181 संचालित है जिस पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!