शहर के आधारभूत नागरिक सुविधाओं से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर एक सकारात्मक एवं परिणामोन्मुखी समीक्षा बैठक।
लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार दिनांक 21.11.2025 को नगर परिषद लखीसराय पदाधिकारी के साथ शहर के आधारभूत नागरिक सुविधाओं से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर एक सकारात्मक एवं परिणामोन्मुखी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, नली-गली सुधार सहित शहरी विकास से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह पाया गया कि नगर परिषद द्वारा शहर में मूलभूत सुविधाओं के सुधार के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ट्रांसफॉर्मरों के रखरखाव, लाइन सुधार और फॉल्ट रेस्पॉन्स सिस्टम को तेज करने पर विशेष बल दिया गया। जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पाइपलाइन मरम्मत और ओवरहेड टैंक के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि नगर परिषद प्रतिदिन सफाई वाहनों की तैनाती, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और प्रमुख मार्गों की नियमित सफाई सुनिश्चित कर रही है। शहर में स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही सड़क, नली और गली के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की गई। अधिकारियों ने बताया कि कई वार्डों में सड़क एवं नली निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं और शेष स्थानों पर भी कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। शहर के यातायात व आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि नगर परिषद लखीसराय आगे भी नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक कार्यों को गति देती रहेगी। जनहित से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




