शपथ ग्रहण समारोह के बाद अन्य राज्यों से आए मुख्यमंत्रियों ने दिया धन्यवाद कहा सरकार आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध।
पटना

पटना – पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ मंत्रीमंडल के कई सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष राजनीतिक नेताओं ने हिस्सा लिया। गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए राज्य में हो रहे विकास कार्यों और एनडीए सरकार की नीतियों की सराहना की। नेताओं ने कहा कि बिहार में “डबल इंजन की सरकार” के आने से राज्य की गति तेज हुई है और केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर विकास को नई दिशा दे रहे हैं।उत्तराखंड, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि आगामी वर्षों में भी बिहार विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। “बिहार में केंद्र और राज्य की समन्वित कोशिशों का असर साफ दिख रहा है। डबल इंजन की सरकार का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों की गति और तेज होगी। हम सभी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं।”“नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बेहतर तालमेल की वजह से राज्य में बड़ी योजनाओं का विस्तार हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि बिहार आने वाले दिनों में और तरक्की करेगा।” “बिहार की जनता ने विकास के लिए जो mandate दिया है, वह सराहनीय है। नीतीश कुमार का अनुभव और केंद्र की योजनाओं की ताकत—दोनों मिलकर राज्य में नई ऊर्जा भर रहे हैं। हम उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।” समारोह के बाद एनडीए नेताओं ने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार आने वाले दिनों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। गांधी मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नई सरकार का स्वागत किया।




