जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण।
लखीसराय

लखीसराय – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने वेयरहाउस में संग्रहित सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव एवं
रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर में सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा मशीनों की नियमित जांच प्रतिवेदन के साथ अद्यतन रखा जाए। उन्होंने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की कार्यशील स्थिति, प्रवेश-निकास पंजी, अग्नि
सुरक्षा उपकरणों एवं त्रि-स्तरीय सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार समुचित सुधार करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के साथ इस निरीक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, निर्वाची पदाधिकारी, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह
भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री राहुल कुमार, तथा निर्वाची पदाधिकारी, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के
प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने वेयरहाउस व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।




