लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सफलतापूर्वक।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सफलतापूर्वक जारी है। यह प्रतियोगिता दिनांक 19 नवम्बर 2025 से
प्रारंभ हुई, जो 21 नवम्बर 2025 तक चलेगी। तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में कुल 27 टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है, जिनमें विभिन्न जिलों से आए युवा खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का
प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 नवम्बर को लखीसराय स्थित के॰आर॰के॰ मैदान में रंगारंग और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया गया। उद्घाटन समारोह में लखीसराय के जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र,
पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार तथा जिले के अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड़कर
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही मैदान में मौजूद खिलाड़ियों एवं दर्शकों में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी 20 नवम्बर को तीनों आयु वर्ग—अंडर-14,
अंडर-17 एवं अंडर-19—की टीमों के बीच कई रोमांचक मैच खेले गए। विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन, रणनीति, फुर्ती और खेल भावना से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के
बीच आक्रमण और बचाव की रोचक झलक देखने को मिली, जिसने प्रतियोगिता को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक बना दिया। अंडर-14 में मुंगेर एवं तिरहुत तथा पटना एवं भागलपुर के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। अंडर-17 में मुंगेर एवं पटना तथा सारण एवं
दरभंगा के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। अंडर-19 में मुंगेर एवं भागलपुर तथा तिरहुत एवं दरभंगा के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल खेलने वाली सभी टीमों ने अपने खेल भावना से सबको प्रभावित कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय दर्शकों तथा अभिभावकों की भारी संख्या ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिला
प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से मैदान पर सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से उपलब्ध कराई गई हैं। आयोजन समिति लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि खेल निष्पक्ष, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में संपन्न हो। प्रतियोगिता के तीसरे
और अंतिम दिन यानी 21 नवम्बर 2025 को निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी आयु वर्गों की विजेता और उपविजेता टीमों की घोषणा समापन समारोह में की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। लखीसराय जिला प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ेगा तथा उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रेरणास्रोत मिलेगा।




