बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ योजना अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार 20 नवंबर 2025 छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम के साथ समापन कार्यक्रम मध्य विद्यालय महीसोना में मनाया गया।
वही दूसरी ओर संवाद कार्यक्रम रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरतारा में भी मनाया गया।
जिसमें छात्राओं ने अपनी बात को मुखर होकर जेंडर असमानता एवं करियर से संबंधित कई बातें रखी। उसी में वर्ग अष्टम की छात्रा संगम कुमारी ने कहा कि स्कूल से घर
जाने में थोड़ा सा भी विलंब होने पर घर में पूछताछ शुरू हो जाता है। अकेले घर से बाहर नहीं निकले देते हैं। वहीं दूसरी छात्रा खुशी कुमारी ने कहा कि लड़की को ऊंची
आवाज में बात करने वाले को गलत संस्कारों वाली बताई जाती है। महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री
नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित योजनाएं जैसे पालनाघर, कौशल विकास केंद्र, अल्पावास गृह, पुनर्वास केंद्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। हब के जिला
मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी दिए। अंत में प्रधानाध्यापक श्री शशिभूषण प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार,शिक्षिका
रूबी कुमारी, कुमारी निशा सिंह सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रही।




