बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लखीसराय में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) का सफल आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – बुधवार दिनांक 19.11.2025 से 21.11.2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ लखीसराय स्थित केoआरoकेo

मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया गया। तीन आयु वर्ग—अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19—में कुल 27 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला

पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, एवं

जिले के अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे छोड़कर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रतियोगिता के औपचारिक

उद्घाटन पश्चात राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत करने की घोषणा की। उद्घाटन सत्र में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय

नागरिक उपस्थित रहे। अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने, अनुशासन बनाए रखने एवं टीम

भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाते हैं और राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे आने का

अवसर प्रदान करते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने खिलाड़ियों को खेल में सकारात्मक ऊर्जा, समर्पण तथा फिटनेस बनाए रखने के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन

दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर जिला खेल

पदाधिकारी श्री रवि कुमार द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों की विभिन्न

टोलियों का निरीक्षण किया तथा उन्हें निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा

खिलाड़ियों का मार्च-पास्ट भी किया गया, जिससे स्टेडियम में उत्साह का माहौल और प्रखर हुआ। खेल विभाग, बिहार पटना द्वारा भेजे गए कुल 21 तकनीकी

पदाधिकारियों की टीम ने प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी संभाली। सभी मैचों का संचालन निर्धारित नियमों एवं उच्च खेल मानकों के अनुरूप पूरी तत्परता के

साथ किया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों हेतु भोजन एवं आवासन की समुचित व्यवस्था नगर भवन, लखीसराय में की गई है।

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए दंडाधिकारी, अग्निशमन दल एवं मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रतियोगिता के पहले दिन के खेल परिणाम इस

प्रकार रहे—अंडर-14 वर्ग: पटना एवं तिरहुत के बीच हुए मुकाबले में तिरहुत ने 29 अंकों के साथ जीत दर्ज की, जबकि पटना को 27 अंक प्राप्त हुए। अंडर-14 (द्वितीय मैच): मुंगेर और दरभंगा के बीच खेले गए मुकाबले में

मुंगेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 अंकों के साथ जीत हासिल की, जबकि दरभंगा 15 अंकों तक सीमित रहा। अंडर-17 वर्ग: पटना एवं तिरहुत के मध्य मैच में पटना ने 25–18 से जीत दर्ज की। इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में मुंगेर और दरभंगा की टीमों ने 25–25 अंक प्राप्त किए, जिसके कारण मैच टाई घोषित किया गया। अंडर-19 वर्ग: मगध एवं तिरहुत के बीच हुए मुकाबले में तिरहुत ने 45 अंकों के साथ विजय प्राप्त की, जबकि मगध को 15 अंक मिले। दूसरे मैच में मुंगेर ने दरभंगा को 25–22 से पराजित करते हुए जीत दर्ज की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न जिलों की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी तथा फाइनल मुकाबला 21 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!