बड़हिया में मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी की जयंती, जिलाधिकारी ने छात्राओं संग किया शैक्षणिक संवाद।
लखीसराय

लखीसराय – बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महान नायिका, झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की
197वीं एवं भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती श्रद्धा व सम्मानपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री ज्ञान प्रकाश ने की, जबकि मंच
संचालन शिक्षक श्री पंकज भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ लखीसराय के जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, डॉ. रामप्रवेश सिंह एवं प्रधान शिक्षक श्री पीयूष कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके
उपरांत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र की इन दोनों वीर और प्रेरणादायी विभूतियों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर
जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने विद्यालय की छात्राओं के साथ प्रेरक शैक्षणिक संवाद किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का मूल आधार लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन, अनुशासन तथा संयमित दिनचर्या है।बेहतर योजना, निरंतर प्रयास तथा सही दिशा में किया गया परिश्रम ही छात्रों को उनके जीवन लक्ष्य तक
पहुंचाता है। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, निरंतर सीखने और समय प्रबंधन के महत्व पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं से विद्यालय उपस्थिति में सुधार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार की ओर से आगत अतिथियों का सम्मान
पारंपरिक अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा मशाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली और बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाली दर्जनभर छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे छात्रों में उत्साह एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को नया प्रोत्साहन मिला। विद्यालय की प्रतिभाशाली
छात्राओं द्वारा स्वागत-गीत, गुरु-वंदना एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण जोड़ा। छात्राओं की प्रस्तुति ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया और विद्यालय के गुणवत्ता-पूर्ण सांस्कृतिक वातावरण का परिचय कराया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय भावना, प्रेरणा और उत्साह से परिपूर्ण यह आयोजन छात्राओं में देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।




