सूर्यगढ़ा से जदयू के रामानंद मंडल व लखीसराय से भाजपा के विजय कुमार सिन्हा विजयी।
लखीसराय

लखीसराय/सूर्यगढ़ा – 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा और लखीसराय सीट पर मंगलवार को मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। दोनों ही स्थानों पर सुबह से बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ता और समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर उत्सुकता के साथ परिणामों का इंतज़ार करते दिखाई दिए। प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे, जिसके चलते पूरी प्रक्रिया बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुई। सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक रहा। कई वर्षों के प्रयास और संघर्ष के बाद जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल ने इस बार निर्णायक जीत दर्ज कर ली।
उन्होंने कुल 1,01,968 मत प्राप्त किए, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार प्रेमसागर को 78,101 मत मिले। इस प्रकार रामानंद मंडल ने 23,861 मतों के भारी अंतर से विजय हासिल की।सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के प्रथम राउंड से ही जदयू उम्मीदवार ने बढ़त बनाकर रखी। प्रत्येक राउंड के साथ उनका अंतर बढ़ता गया और अंतिम राउंड में यह बढ़त मजबूत रूप से तय
हो गई।विजय की घोषणा होते ही जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया। समर्थकों ने नारे, फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने कहा— “सूर्यगढ़ा की जनता ने इस बार भारी एवं अपार बहुमत से एक सशक्त जनप्रतिनिधि को चुना है। हमें विश्वास है कि रामानंद
मंडल क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे।” स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नव-निर्वाचित विधायक सड़क एवं पुल निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन, सिंचाई सुविधाओं के सुधार
जैसे मुद्दों पर तेजी से काम करेंगे और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेंगे। उनकी जीत को क्षेत्र के विकास के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर लखीसराय विधानसभा के परिणाम भी मंगलवार को घोषित कर दिए गए। कुल 34 राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिन्हा ने 1,22,408 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की।
उनके प्रतिद्वंद्वी अमरेश कुमार अनीश को 97,468 वोट मिले। इस प्रकार विजय सिन्हा ने 24,940 मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। मतगणना के दौरान रोमांच बना रहा, परंतु बीच के राउंड में ही यह साफ हो गया कि विजय सिन्हा भारी बढ़त बना चुके हैं। समर्थकों ने केंद्र के बाहर विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया।
वही प्रशासन का पुख्ता इंतज़ाम दोनों ही स्थानों पर पर रहा। इस दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश नियंत्रण जैसे सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए।




